टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (15/02/2023): राजधानी दिल्ली के जनकपुरी, रोहिणी, पीतमपुरा जैसे कई इलाकों में आज और कल पानी नहीं उपलब्ध नहीं होगी। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने कल यानी मंगलवार को ट्वीट करके दिया है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, “भूमिगत जलाशय व बूस्टर पम्पिंग स्टेशन के फ्लशिंग के वार्षिक कार्यक्रम के कारण दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में 15 फरवरी और 16 फरवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।”
साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से जमा कर लें। पानी का टैंकर मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड ने जल के आपातकालीन स्थिति के लिए सेंट्रल कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करके आप पानी का टैंकर मंगवा सकते हैं।
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, “सी-2 ए-ब्लॉक जनकपुरी, 288 एमआईजी पॉकेट 7 सेक्टर-23 रोहिणी, डी-15 सेक्टर-7 रोहिणी, ईयू ब्लॉक पीतमपुरा बीपीएस, ए-5 पश्चिम विहार, 552 (स्लम) मादीपुर, विश्वविद्यालय क्षेत्र, विजय नगर , तिमारपुर, खैबर पास क्षेत्र, मेटकाफ हाउस, मजनू का टीला, के एंड एल पॉकेट, सरिता विहार, ए-1 ए-ब्लॉक जनकपुरी, जहांगीरपुरी बीपीएस, पॉकेट 1 सेक्टर-23 रोहिणी, बी-5 सेक्टर-8 रोहिणी, जी और जेयू ब्लॉक पीतमपुरा बीपीएस, जीएच-3 मिलाप अपार्टमेंट, 640 (स्लम) मादीपुर, मदनपुर खादर गांव, जनता फ्लैट्स और पुराना सचिवालय क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगा।”