टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (14/02/2023): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल यानी सोमवार को जेईई मेन में उत्तीर्ण करने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों से मुलाकात कर बातचीत किया। इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करके दिया है।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि JEE मे 98 पर्सेंटाइल से ज्यादा लाकर दिल्ली सरकार के स्कूलों का नाम रोशन करने वाले बच्चों से मुलाकात किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी के विजन के तहत बच्चों को अपने स्कूल में ही शानदार कोचिंग मिल रही है। इसने साबित कर दिया है बच्चो को अब कोटा जाने की जरूरत नही है कोटा ही हमारे स्कूलो मे आ गया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये बेहद गर्व की बात है कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दो साल पहले शुरू हुए स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के पहले बैच ने ही JEE में झंडे गाड़ दिए है।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SoSEs) के पहले बैच में से 253 बच्चों ने JEE का एग्जाम दिया जिसमें से 109 बच्चों ने JEE मेंस क्वालीफाई किया है।