टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (14/02/2023): हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी विवाद को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है और लगातार कांग्रेस पार्टी की तरफ से अदानी मामले को लेकर जेपीसी की मांग की जा रही है। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अदानी मामले में सरकार के पास कुछ छिपाने के लिए नहीं हैं।
इस बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि गृहमंत्री ने कहा कि अडानी मामले में सरकार के पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है। अगर कुछ छिपाने के लिए नहीं है तो JPC की मांग से क्यों भाग रहे हैं?हमें संसद में इस बात का जिक्र करने भी नहीं देते हैं।
कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमैन जयराम रमेश ने कहा की अडानी विवाद को लेकर 17 फरवरी को कांग्रेस देश भर में प्रेस कांफ्रेंस करेगी। जयराम रमेश ने कहा कि अडानी को लेकर हमे चुप करने की कोशिश की जा रही है, धमकी दिया जा रहा है। लेकिन हम चुप नहीं बैठने वाले हैं। आज सुबह मैंने SEBI और RBI के गवर्नर को पत्र लिखकर अडानी मामले में निष्पक्ष जांच की बात कही है।
जयराम रमेश ने कहा कि हमें धमकी दी जा रही है कि जो कुछ भी आप संसद के अंदर बोलेंगे वह हटा दिया जाएगा। हमें धमकियां दी जा रही है कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो संसद से सस्पेंड कर दिए जाएंगे। ऐसी धमकी देने वाले झारखंड के एक सांसद हैं, जिनके क्षेत्र में अडानी का पॉवर प्लांट है।।