नई दिल्ली: फोन की स्क्रीन को लेकर हम सभी बड़े सतर्क रहते हैं, लेकिन अब आपको इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. जल्द ही आपके हाथ में एक ऐसा स्मार्टफोन आने वाला है, जिसकी स्क्रीन टूटने के बाद अपने-आप जुड़ जाएगी. मोटोरोला अपने स्मार्टफोन में ऐसी तकनीक लाने जा रहा है. अगर ऐसा होता है तो मोटोरोला इस तकनीक के साथ फोन लाने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन जाएगी.
यह स्क्रीन एक खास तरह की प्लास्टिक से बनी होगी, जिसे ‘शेप मेमरी पॉलिमर’ नाम से जाना जाता है. इसके जरिए हीट करके फोन की स्क्रीन को रिपेयर किया जा सकता है.
मोटोरोला ने बताया है कि एक ऐप के जरिये यूजर स्क्रीन का वह हिस्सा मार्क कर पाएंगे जो डैमेज हुआ है, फिर वह हैंडसेट उतनी जगह को अपनी पावर से हीट करेगा. वैकल्पिक रूप से फोन को एक हीलिंग डॉक पर रातभर रखना होगा या लोहे जैसे किसी मटीरियल को फोन की सतह पर लगाना होगा. यह हीलिंग प्रक्रिया छोटे-मोटे स्क्रैच या चटख पर ही काम कर पाएगी.
हालांकि इस हीट रिएक्शन के जरिए सभी तरह के डैमज ठीक नहीं होंगे, लेकिन अगर फोन में हल्का-फुल्का स्क्रैच आता है तो उसे ठीक किया जा सकेगा. वहीं मोटोरोला ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. ऐसे में यह साफ नहीं है इस तकनीक से साथ स्मार्टफोन बाजार में कब आएंगे.