पीएम मोदी ने मुंबई में अल जामिया-तुस-सैफियाह के नए परिसर का किया उद्घाटन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10/02/2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के मारोल में अल जामिया-तुस-सैफियाह (सैफ अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अलजामिया-तुस-सैफियाह परिसर और परिवार का दौरा करना मेरे अपने परिवार का दौरा करने जैसा है और मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री के रूप में संबोधित न करें क्योंकि यह मेरा परिवार है और मैं घर पर हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “कोई समुदाय, समाज, संगठन उसकी पहचान इससे है कि वह समय के अनुसार अपनी प्रासंगिकता को कितना कायम रखता है। समय के साथ परिवर्तन और विकास की इस कसौटी पर दाऊदी बोहरा समुदाय ने हमेशा खुद को खरा साबित किया है। अल जामिया-तुस-सैफियाह शिक्षा के महत्वपूर्ण स्थान इसका जीता जागता उदाहरण है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “देश आज़ादी के अमृत काल की यात्रा शुरू कर रहा है,तो शिक्षा के क्षेत्र में बोहरा समाज के इस योगदान की अहमियत बढ़ जाती है। जब आप मुंबई, सूरत जाएं तो दांडी जरूर जाइएगा। दांडी यात्रा गांधी जी की आज़ादी की लड़ाई में एक मोड़ था।नमक सत्याग्रह से पहले गांधी जी दांडी में आपके घर रुके थे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “देश में शिक्षा व्यवस्था में एक और बदलाव हुआ है। ये बदलाव है, एजुकेशन सिस्टम में स्थानीय भाषा को महत्व देना। अंग्रेजों ने अंग्रेजी को शिक्षा का पैमाना बना दिया था। आज़ादी के बाद भी हम उस हीनभावना को ढोते रहे। लेकिन अब मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई भी स्थानीय भाषा में हो सकेगी।”