टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (10/02/2023): राजधानी दिल्ली को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल यानी बृहस्पतिवार को ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक। इस बात की जानकारी उन्होंने कल ट्वीट करके दिया है।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि अरविंद केजरीवाल सरकार का उद्देश्य है कि अगले तीन वर्षों मे सौर ऊर्जा सहित ग्रीन एनर्जी स्रोतों से बिजली उत्पादन 6000 मेगावाट और बढ़ाना है। उन्होंने यह भी बताया कि सरप्लस उत्पादन के साथ हम दिल्ली मे बिजली की हर बढ़ती माँग को पूरा करेंगे।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा है, दिल्ली को बिजली की माँग के लिए आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। केजरीवाल सरकार का लक्ष्य अगले 3 वर्ष मे सौर ऊर्जा सहित ग्रीन एनर्जी स्रोतो से बिजली उत्पादन 6000 MW और बढ़ाना है। सरप्लस उत्पादन के साथ हम दिल्ली मे बिजली की हर बढ़ती माँग को पूरा करेंगे।