टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (10/02/2023): दिल्ली के मेयर चुनाव के लिए एक बार फिर दिल्ली सरकार की ओर से नई तारीख तय की गई है। दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच अब 16 फरवरी को मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए आम सहमति बनी है। इस संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को प्रस्ताव भेजा जाएगा। हालांकि उपराज्यपाल की अंतिम मंजूरी के बाद ही तारीख तय होगा। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने कल यानी बृहस्पतिवार को दिया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए दिल्ली सरकार और एमसीडी 16 फरवरी को आम सहमति पर पहुंचे। प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए दिल्ली एलजी के पास भेजा जाना है।”
बता दें कि दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव 3 बार हंगामे की वजह से टल चुका है। एमसीडी ने पहली बार 6 जनवरी को सदन की बैठक बुलाई थी। जबकि दूसरी बैठक जनवरी महीने में ही 24 को बुलाई थी और तीसरी बैठक 6 फरवरी को बुलाई गई थी। लेकिन सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की हंगामे की वजह से तीनों बार चुनाव नहीं हो सका और सदन की बैठक स्थगित कर दी गई।।