टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (08/02/2023): राजधानी दिल्ली में ऑनलाइन नौकरी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ऑनलाइन नौकरी के नाम पर हजारों युवाओं के साथ ठगी किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया। इस बात की जानकारी आज बुधवार को दिल्ली की आउटर नॉर्थ की DCP देवेश महला ने दी है।
इस मामले में आउटर नॉर्थ की DCP देवेश महला ने बताया कि ऑनलाइन नौकरी के नाम पर हजारों युवा ठगी का शिकार हुए। उनसे जिगोलो के रूप में काम करने के लिए पैसे मुहैया कराने के नाम पर ठगी हुई। जयपुर से 2 लोगों को गिरफ़्तार किया गया, उनमें से एक व्यक्ति खुद को महिला NRI ग्राहक बताकर लड़की की आवाज में बात करता था।।