आम बजट 2023 को केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने लोक कल्याणकारी बजट बताया, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (07/02/2023): मीनाक्षी लेखी ने आज दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार निरंतर भारत के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार ने भारत के विकास को देखते हुए बहुत हीं शानदार बजट पेश किया है।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि 2014 से पहले देश की प्रति व्यक्ति आय 88,000 रुपए होती थी, और आज 1.9 लाख रुपए हो गई है यानी दोगुनी हुई है। पूर्वोत्तर में हर तरह की परेशानी थी दिक्कतें थी। पहले वहां का बजट केवल 2000 करोड़ था आज वहां का बजट 24,900 करोड़ का है।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अमृत काल का पहला आम बजट लोक कल्याणकारी बजट है। यह गांव गरीबों किसानों आदिवासियों दलितों पिछड़ों को से तो वंचितों दिव्यांग जनों आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्य पर के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा देश के नागरिकों को सामाजिक न्याय समानता और समान अवसर उपलब्ध कराने वाला बजट है, दुनिया में सबसे तेज गति से देश को विकास की राह दिखाने वाला और भारत को सुपर इकोनामिक पावर बनाने वाला बजट है।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट के माध्यम से पुरानी टैक्स व्यवस्था को खत्म करते हुए मध्यवर्ग के नौकरी पेशा लोगों को ऐतिहासिक तोहफा दिया है अब नौकरी पेशा लोगों को ₹700000 सालाना की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा साथ ही टैक्स स्लैब को भी घटाकर पांच तक सीमित कर दिया गया है।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट है। इस बजट में किसान मध्यवर्ग महिला से लेकर समाज के सभी वर्ग के विकास की रूपरेखा है, भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रही है।।