टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (07/02/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे लोगों को बचाने और उनमें जागरूकता लाने के लिए दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस के प्रौद्योगिकी प्रभाग के विशेष आयुक्त मीडिया सेल संजय सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दिया है।
उन्होंने बताया कि “दिल्ली पुलिस ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और इंटरनेट पर शॉर्ट फिल्म, एडवर्टिसमेंट के जरिए साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है। साइबर जागरूकता बहुत जरूरी है जिससे वो अपनी निजता और खुद को इससे बचा सके।”