टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (07/02/2023): ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यानी जेईई मेन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। जेईई मेन 2023 के पहले सत्र का रिजल्ट आज यानी मंगलवार को घोषित हो गया है। एनटीए के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट के मुताबिक जेईई मेन में कुल 20 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर हासिल किया है।
छात्र अपना रिजल्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को जेईई मेन 2023 के पहले सत्र का रिजल्ट को चेक और डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1) जेईई मेन्स पेपर 1 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं।
2) होमपेज पर आपको जेईई मेन रिजल्ट 2023 लिंक दिखाई देगा।
3) लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन डिटेल्स भरना होगा।
4) लॉगिन डिटेल्स के तौर पर एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरना होगा।
5) सभी डिटेल्स भरने करने के बाद सब्मिट का बटन दबाना होगा और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।