टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (07/02/2023): दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बाद तीसरी बार मेयर का चुनाव पार्षदों के हंगामे की वजह से टाल दिया गया। सदन को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। मनोनित पार्षदों द्वारा मेयर चुनाव में मतदान हो इस बात को लेकर आपस में आम आदमी पार्टी और बीजेपी भिड़ी हुई है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में आज भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता पार्षद और सांसदों ने आम आदमी पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के माध्यम से बीजेपी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी चुनाव से भाग रही है और दिल्ली में मेयर का चुनाव नहीं होने देना चाह रही है।
पार्षदों ने कहा कि दिल्ली में मेयर चुनाव में जो मनोनीत पार्षद है वह वोट करना चाहते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी नहीं चाहती है कि वह वोट करें इस बात को लेकर सदन में हंगामा हुई है और लगातार आम आदमी पार्टी चुनाव से डरी हुई है। एमसीडी चुनाव के बाद लगातार मेयर के चुनाव टलते जा रहे हैं और दिल्ली की जनता को बेहद नुकसान हुआ है।।