दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि, GRAP के चरण II के तहत प्रतिबंध लगाने से परहेज

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (07/02/2023): देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। इसके बावजूद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने कल यानी सोमवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के दूसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को लगाने से परहेज किया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने दिया है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, “वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने वायु प्रदूषण के स्तर में मामूली वृद्धि के बावजूद दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण II के तहत प्रतिबंध लगाने से परहेज करता है।”

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत जरूरी कदम उठाने के लिए जिम्मेदार उपसमिति ने कल यानी सोमवार को एक बैठक में स्थिति की समीक्षा किया। वहीं आज मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 256 दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में आता है। जबकि सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 265 और रविवार को 244 दर्ज किया गया था।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ क्षेणी में माना जाता है।

बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के मुताबिक, GRAP के पहले चरण की पाबंदियां लागू रहेंगी। GRAP के पहले चरण के तहत प्रदूषणकारी उद्योगों, वाहनों और पराली इत्यादि (बयोमास) जलाने पर रोक रहता है।