मेयर चुनाव स्थगित होने के बाद बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (06/02/2023): दिल्ली में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव आज तीसरी बार सदन में हंगामे की वजह से टल गया है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी एक बार फिर जीत गयी। AAP पार्षदों के हंगामे के कारण तीसरी बार MCD मेयर का चुनाव रद्द होना साफ दर्शाता है कि अरविंद केजरीवाल का संवैधानिक संस्थाओं में कोई विश्वास नहीं है। ‘आप’ की अराजकता संविधान पर भारी पड़ रही है। इससे निंदनीय और क्या हो सकता है।”

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली मेयर चुनाव के लिए 6 जनवरी और 24 जनवरी निर्धारित किया गया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के भयंकर हंगामे के कारण चुनाव टाल दिया गया था। वहीं आज भी हंगामे के कारण चुनाव टाल दिया गया है।