टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06/02/2023): अदानी मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार डरी हुई है कि संसद में अदानी जी पर चर्चा न हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाए और अडाणी जी के पीछे कौन सी शक्ति है वह भी देश को पता चले।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि ‘हम दो, हमारे दो’। सरकार डरी हुई है कि संसद में अडाणी जी पर चर्चा न हो जाए। सरकार को इस पर चर्चा करानी चाहिए। आप लोग कारण जानते ही हैं कि इस पर चर्चा क्यों न हो। मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि इस पर चर्चा हो और सब साफ हो। लाखों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है। हिंदुस्तान के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जो कब्ज़ा किया गया है उसकी जांच हो और अदानी जी के पीछे कौन सी शक्ति है वह भी देश को पता चले।
वहीं आज अदानी मामले को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेता संसद में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने मांग किया है कि सरकार इस मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराए। इस मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया गया जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल 7 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
बता दें कि 24 जनवरी को अदानी ग्रुप को लेकर न्यूयॉर्क स्थित शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए दावा किया था कि ये ग्रुप दशकों से शेयरों के हेरफेर और धोखाधड़ी में शामिल रहा है।।