टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (06/02/2023): तुर्की में आज सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। मिली जानकारी के मुताबिक, तुर्की में कम से कम 284 लोगों की मृत्यु और करीब 2,300 लोगों की घायल होने की खबर हैं। वहीं तुर्की की मदद के लिए राहत सामग्री के साथ NDRF और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुर्की भेजा जाएगा। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है।
पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि राहत सामग्री के साथ NDRF और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुरंत तुर्की सरकार के समन्वय में भेजा जाएगा। विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों के साथ 100 कर्मियों वाली NDRF की 2 टीमें भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हैं।
पीएमओ ने आगे बताया कि आवश्यक दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के साथ मेडिकल टीमें भी तैयार की जा रही हैं। राहत सामग्री तुर्की सरकार और अंकारा में भारतीय दूतावास व इस्तांबुल में महावाणिज्य दूतावास के समन्वय से भेजी जाएगी।