केजरीवाल सरकार से खफा है ओबीसी समाज | अनदेखी का लगाया आरोप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (05/02/2023): दिल्ली की केजरीवाल सरकार से नाराज ओबीसी समाज की अनदेखी को लेकर आज दिल्ली बीजेपी इकाई ओबीसी मोर्चा की तरफ से जंतर-मंतर पर प्रचंड प्रदर्शन किया गया। ओबीसी संघर्ष संयुक्त समिति के संयोजक सुनील यादव की अध्यक्षता में हुए धरने में भारी संख्या में ओबीसी समाज के लोग इकट्ठा हुए।

सुनील यादव ने कहा कि केजरीवाल सरकार पिछले आठ सालों से लगातार ओबीसी समाज को अपने झूठे वायदों का शिकार बना रही है। इसके साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं से भी वंचित रखा जा रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि सरकार ओबीसी सर्टिफिकेट नहीं बनाने दे रही है।

सुनील यादव ने कहा कि कहा कि सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि जब उनकी सरकार बनेगी तब वो राजधानी में रह रहे ओबीसी समाज के लिए 1993 के पहले के प्रमाण पत्र की बाध्यता को खत्म करेंगे और ओबीसी प्रमाण पत्र का सरलीकरण करेंगे।

जंतर-मंतर पर आयोजित धरने में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 8 वर्षों से ओबीसी समाज की अनदेखी की है, इसलिए आज हम लोग दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचे हैं और सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन कर रहे हैं।।