टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (05/02/2023): पूर्वोत्तर में खेल गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा आज रविवार को असम के गुवाहाटी में पहली बार पूर्वोत्तर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। MoS स्पोर्ट्स निसिथ प्रमाणिक और अन्य गणमान्य लोगों ने हाफ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
MoS स्पोर्ट्स निसिथ प्रमाणिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने पहली बार इस तरह के ग्रैंड हाफ मैराथन का आयोजन किया। मैं PM को फिट इंडिया मूवमेंट के लिए धन्यवाद देता हूं। इस तरह के हाफ मैराथन का आयोजन हर राज्य में होना चाहिए। हमारे पास देश भर से लगभग 7000 प्रतिभागी थे।
बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में हाफ मैराथन की घोषणा किया गया था कि 5 फरवरी को गुवाहाटी में पहली बार नॉर्थईस्ट हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।।