टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (03/02/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भूमिगत जलाशय व बूस्टर पम्पिंग स्टेशन की फ्लशिंग के वार्षिक कार्यक्रम के कारण दो दिन जलापूर्ति प्रभावित रहेगा। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने कल यानी गुरुवार को ट्वीट करके दिया है।
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, 3 जनवरी और 4 फरवरी को भूमिगत जलाशय व बूस्टर पम्पिंग स्टेशन की फ्लशिंग के वार्षिक कार्यक्रम के कारण जलापूर्ति प्रभावित रहेगा। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से जमा कर लें। पानी का टैंकर मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 1916 जारी किया है और क्षेत्र अनुसार भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, सी-5 डी, ब्लॉक जनकपुरी, किशनगढ़, महरौली, ए-1 सेक्टर-17 रोहिणी, जीएच 2 सेक्टर-28 रोहिणी, पॉकेट 2 सेक्टर 34 रोहिणी, ई-ब्लॉक सेक्टर-18 रोहिणी, सी और सीबी ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, बीबी (पश्चिम) ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, बीजी1/एसएफएस पश्चिम विहार, के-ब्लॉक सावन पार्क, पंजाबी बाग, मादीपुर, पुरानी सब्जी मंडी, बरफ खाना, मलका गंज, सराय फूल, बंगला रोड, राजपुर रोड और शक्ति नगर में जलापूर्ति रहेगा।
इसके अलावा विजय नगर, रूप नगर, विश्वविद्यालय क्षेत्र, पुलिस लाइन क्षेत्र, श्री राम संस्थान, भर घर आदि, मुबारकपुर, सी-4 ई, ब्लॉक जनक पुरी, एच-3 सेक्टर-16 रोहिणी, जीएच 2 सेक्टर 28 रोहिणी, पॉकेट 3 सेक्टर 34 रोहिणी, मिलेनियम अपार्टमेंट, सी-ब्लॉक सेक्टर-18 रोहिणी, सीसी ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, सहीपुर गांव शालीमार बाग बीपीएस, बीजी-1 ब्लॉक शालीमार बाग बीपीएस, बीजी-3/एलआईजी पश्चिम विहार, बी-4 लॉरेंस रोड, किरारी गांव, प्रेमनगर व आसपास की कालोनी क्षेत्र में भी जलापूर्ति रहेगा।