Union Budget 2023: आम बजट 2023 को लेकर क्या कहते हैं भारत के दिग्गज कारोबारी | कितना है फायदेमंद

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (03 फरवरी 2023): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुधवार को संसद में आम बजट 2023 पेश किया गया। बजट में मध्यम वर्गीय परिवारों एवं लोगों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। जहां एकतरफ करों में छूट दी गई है तो वहीं कई उत्पादों को भी सस्ता किया गया है। वहीं इस बजट में सरकार द्वारा मूलत: अवसंरचनात्मक विकास पर जोर दिया गया है। रेलवे का भी 2014 के मुकाबले 9 गुना बड़ा बजट का प्रावधान किया गया है। आम बजट को लेकर राजनीतिक बायनबाजी जारी है। लेकिन इस बीच बजट के प्रावधानों को लेकर एवं करों में छूट को लेकर अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ एवं दिग्गज कारोबारियों और उद्यमियों का क्या कहना है?

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक ( सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर) शशांक श्रीवास्तव ने एक निजी चैनल से बजट को लेकर बातचीत में कहा कि इनकम टैक्स में जो छूट दी गई है, और केवल निचले स्तर में नहीं बल्कि सभी आय श्रेणी में जो करों का दर है वो कम हुआ है। डिस्पोजबल इनकम बढ़ने से निश्चित रूप से ऑटो इंडस्ट्री के लिए यह पॉजिटिव रहेगा।

सरकार द्वारा जो कैप्क्स बढ़ाया गया है, उसका भी एक पॉजिटिव परिणाम है। यह डिमांड और सप्लाई दोनो को मुत्तासिर करता है साथ ही शॉर्ट टर्म में यह सप्लाई को और लॉन्ग टर्म में देखें तो यह निश्चित रूप से लॉन्ग टर्म यूटिलिटी कैपिसिटी के लिए भी बेहतर साबित होता है।

वहीं बजट को लेकर टेन न्यूज से खास बातचीत में नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट कलस्टर (NAEC) के चेयरमैन एवं APEC के एक्सक्यूटिव मेंबर ललित ठुकराल ने कहा कि बजट काफी बढ़िया है। इसमें जैसा सबको उम्मीद था ,उस अनुरूप ही सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस बजट में टैक्टाइल क्षेत्र के लिए और नौ हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। हम सभी लोग इस बजट से काफी संतुष्ट हैं, साथ ही हमने जो निवेदन किया था जीएसटी रिटर्न आने में थोड़ा समय लगता है, उसका भी उन्होंने कमिटमेंट किया है। कुल मिलाकर बजट काफी अच्छा है, हमलोग प्रसन्न एवं संतुष्ट हैं।

FICCI के डारेक्टर जनरल अरुण चावला ने बजट को लेकर एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि यह बजट काफी संतुलित एवं प्रगतिशील बजट है। बजट में डिजिटलाइजेशन एवं सतत विकास की बात की गई है।साथ ही बजट में शिक्षा, स्वास्थ और अवसंरचनात्मक विकास पर जोड़ दिया गया है। कैपेक्स में 33 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है,जो सबसे बड़ा प्लस है।

साथ ही अरुण चावला ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से आगामी वर्षों को लेकर काफी आशान्वित हूं और मैं सोचता हूं कि देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और आने वाला भविष्य उज्ज्वल है।

कुल मिलाकर आम बजट 2023 में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए करों में छूट दी गई है तो वहीं निवेशकों एवं उद्यमियों के लिए व्यापक अवसंरचनात्मक विकास की बात कही गई है, साथ ही रेलवे का भी 2014 के मुकाबले नौ गुना बजट का प्रावधान किया गया है। उद्यमियों एवं अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञों की मानें तो यह बजट काफी संतुलित एवं प्रगतिशील बजट है।।