मनीष सिसोदिया को मिली विदेश जाने की मंजूरी | सम्मेलन में भाग लेने USA जा रहे हैं सिसोदिया

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (03/02/2023): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, उनके सचिव और सचिव (शिक्षा) के लिए सिटी पोर्टलैंड, ओरेगन, यूएसए में आयोजित होने वाले टीईएसओएल एजुकेशन कन्वेंशन में भाग लेने के लिए विदेशी दौरे को मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी आज शुक्रवार को उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से दे दी गई है।

उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “दिल्ली शिक्षा विभाग ने कहा कि उक्त दौरे का खर्च आयोजकों द्वारा वहन किया जाएगा। सरकार पर कोई वित्तीय दायित्व नहीं होगा। साथ ही शिक्षा विभाग ने यह भी बताया कि सिसोदिया की यात्रा का खर्च जीएनसीटीडी द्वारा वहन किया जाएगा।”

उपराज्यपाल कार्यालय ने आगे कहा है कि “एलजी, यह देखते हुए कि ये दोनों बयान एक-दूसरे के विरोधाभासी थे और यह स्पष्ट नहीं था कि दिल्ली सरकार सिसोदिया की यात्रा के लिए खर्च वहन करेगी या नहीं। अपेक्षित मंजूरी के अधीन प्रस्तावित दौरे के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है।”