दिल्ली-एनसीआर के AQI में सुधार, GRAP के चरण-II की पाबंदियां हटी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/02/2023): दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण में कमी देखने को मिला है। इसके मद्देनजर कल यानी बुधवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने GRAP के चरण-II के तहत कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। हालांकि, जीआरएपी के चरण-1 के तहत कार्रवाइयां जारी रहेंगी और लागू की जाएंगी।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के मुताबिक, 30 जनवरी से प्रदूषण में काफी सुधार देखने को मिला है। 30 जनवरी को वायु गुणवत्ता सूचकांक 207 दर्ज किया गया था। तो वहीं कल यानी बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 164 दर्ज किया गया है। आयोग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम विभाग ने प्रदूषण के मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना जताई है। इसे ध्यान में रखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने यह फैसला लिया है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली एनसीआर में वायु की गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने GRAP के चरण-III के प्रतिबंध हटाए थे।।