चिराग पासवान ने किया बजट 2023 का स्वागत, क्या कहा?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (02 फरवरी 2023): लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के सांसद चिराग पासवान ने बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट 2023 का स्वागत किया। चिराग पासवान ने कहा कि “बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।”

विशेष वीडियो साक्षात्कार में लोकसभा सांसद चिराग ने कहा कि सरकार ने सुनिश्चित किया है कि जरूरतमंदों को छूट देने के साथ-साथ देश का आर्थिक ढांचा मजबूत और स्थिर बना रहे। चिराग ने कहा कि ” मैं बजट का स्वागत करता हूं, कोरोना महामारी के दौरान ना सिर्फ हमारे देश ने बल्कि विश्व ने भी संकट का सामना किया। इन परिस्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट का मैं सचमुच स्वागत करता हूं।”

चिराग ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटन बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण के वास्ते की गई घोषणाओं को लेकर भी सरकार की सराहना की है।।