टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (01/02/2023): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज यानी बुधवार को संसद में बजट 2023-24 पेश किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रेलवे, डिफेंस और टैक्स समेत कई सेक्टर में बड़े ऐलान किए। वहीं सत्ता पक्ष इस बजट को ऐतिहासिक बता रही है तो वहीं विपक्षी पार्टियां इसे लेकर सरकार पर तंज कस रही है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव किया गया है।
उन्होंने ट्वीट में कहा है कि दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव किया गया है। दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज़्यादा इनकम टैक्स दिया। जिसमें से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिये। ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है।
उन्होंने आगे कहा है कि इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं। उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी। बेरोज़गारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं है। शिक्षा बजट घटाकर 2.64% से 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक है।।