भारत के लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा बजट, सरकार का मकसद देश सबसे पहले: पीएम मोदी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (31/01/2023): बजट सत्र से ठीक पहले संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी। संसद भवन पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए पीएम ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन और अवसर है, भारत के वर्तमान राष्ट्रपति पहली बार संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे। महिला सशक्तिकरण को दर्शाती यह देश के लिए गर्व की बात है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रपति जी संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने जा रही है। ये नारी सम्मान का भी अवसर है और दूर-सुदूर जंगलों में जीवन बसर करने वाली हमारी महान आदिवासी परंपरा के सम्मान का भी अवसर है। हमारी वित्त मंत्री भी एक महिला हैं, वह कल बजट पेश करने वाली है। आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर भारत के बजट पर है।

मुझे पूरा भरोसा है कि निर्मला जी इन अपेक्षाओं को पूर्ण करने का भरपूर प्रयास करेंगी। बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए का एक ही लक्ष्य रहा है इंडिया फर्स्ट सिटीजन फर्स्ट। मुझे विश्वास है कि विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ सदन में अपनी बात रखेंगे।।