टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (30/01/2023): राजधानी दिल्ली में रविवार शाम को नजफगढ़ क्षेत्र के तूड़ा मंडी में स्थित एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। तीन मंजिला इमारत के ढहने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक मकान के गिरने से एक व्यक्ति को मामूली चोटें लगी हैं और किसी को गंभीर चोट लगने की खबर नहीं है।
इस मामले में दिल्ली के NDRF के इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने कहा कि नजफगढ़ क्षेत्र के तूड़ा मंडी में एक निर्माणाधीन इमारत की पहली और दूसरी मंजिल का लैंटर गिर गया। इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। एक मजदूर को हल्की चोटें आई हैं। मजदूर को पुलिस और MCD की मदद से पहले हीं बाहर निकाल लिया गया था।
उन्होंने आगे कहा कि इसमें किसी के फंसे होने की संभावना नहीं है। हमें लोगों ने बताया कि इमारत की पहली और दूसरी मंजिल निर्माणाधीन थी। उनके खंभे कमजोर होने के कारण ये हादसा हुआ।।