टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (28/01/2023): राजस्थान के भरतपुर में शनिवार सुबह एक चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन को मौके पर भेजा गया है। इस बात की जानकारी जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने दिया है।
ताजा अपडेट के मुताबिक भरतपुर में जेट का मलबा देखा गया। भरतपुर के जिला अधिकारी आलोक रंजन ने पहले की रिपोर्ट की चार्टर्ड जेट की पुष्टि की थी। रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के जेट आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं।
इस मामले में भरतपुर के DSP अजय शर्मा ने कहा कि सुबह हमे 10 बजे के करीब सूचना मिली थी कि एक प्लेन क्रैश हुआ था। मौके पर आने पर पता चला कि ये एयर फोर्स का कोई फाइटर जेट है। ये किस श्रेणी का फाइटर है ये पता नहीं चल पा रहा है। पायलट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।