टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (25/01/2023): जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” की स्क्रीनिंग को लेकर मचा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ की अब जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में भी ये मामला गरम हो गया है। इसे लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर हंगामा किया गया। दिल्ली पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में चार छात्रों को हिरासत में ले लिया है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर कथित तौर पर आज बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा करने के आरोप में चार छात्रों को हिरासत में लिया गया है।
इस मामले में में ऑफिस ऑफ द चीफ प्रॉक्टर जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने नोटिस जारी कर कहा है, “विश्वविद्यालय ने दोहराया है कि बिना अनुमति के परिसर में छात्रों की बैठक या किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। निहित स्वार्थ वाले लोगों और संगठनों को शांतिपूर्ण शैक्षणिक माहौल को नष्ट करने से रोकने के लिए विश्वविद्यालय सभी उपाय कर रहा है।”