मेयर चुनाव के दौरान हंगामा अनिश्चितकालीन समय के लिए सदन स्थगित

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (24/01/2023): दिल्ली में आज दूसरी बार मेयर चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ, आपस में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के बीच नारेबाजी की गई।

पार्षद और मनोनीत पार्षद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब वोटिंग की बारी आई तब आपस में भाजपा और आपके पार्षद के बीच हंगामे शुरू हो गए। इसके बाद अनिश्चितकालीन काल के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया है।

दिल्ली मेयर के लिए वोटिंग शुरू होते ही सिविक सेंटर, एमसीडी मुख्यालय में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल वक्त के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इस बीच बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बहुत दुख का विषय है कि वोट डालने के लिए सभी बैठे थे लेकिन फिर हंगामा हो गया। ये बहुत दुख की बात है ऐसा नहीं होना चाहिए।।