मुक्केबाज मैरी कॉम बनी ओवरसाइट कमेटी की प्रमुख

MARY COM

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (23/01/2023): खेल मंत्रालय ने मुक्केबाज मैरी कॉम को ओवरसाइट कमेटी का प्रमुख बनाया है। ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, ध्यानचंद पुरस्कार विजेता तृप्ति मुर्गुंडे, SAI सदस्य राधिका श्रीमान और पूर्व CEO TOPS कमांडर राजेश राजगोपालन (सेवानिवृत्त) भी समिति का हिस्सा हैं। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।

इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “WFI के अध्यक्ष अपने पद पर काम नहीं करेंगे। हम विश्व चैंपियन मैरी कॉम की अध्यक्षता में ओवरसाइट कमेटी बना रहे हैं जिसमें ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य पुरस्कृत तृप्ति मुरगुंडे, TOPS CEO राजगोपालन, राधा श्रीमन इसके सदस्य होंगे।”

बता दें कि पहलवानों द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए यौन उत्पीड़न मामले में खेल मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया था। साथ ही खेल मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के गढ़ गोंडा में शुरू होने वाली ओपन चैंपियनशिप को भी रद्द कर दिया है।