शिक्षकों की ट्रेनिंग पर कोई रोक नहीं लगा सकता, परमिशन तो देनी होगी: सीएम केजरीवाल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (22/01/2023): दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने की फाइल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच तकरार जारी है। इस पर अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षकों की ट्रेनिंग पर कोई रोक नहीं लगा सकता, शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए परमिशन तो देनी पड़ेगी। इसके लिए दिल्ली के एलजी से अपील और निवेदन करुंगा।

उन्होंने कहा कि आज के जितने भी एक्सपीरियंस है अगर एलजी साहब भी सुनते तो उन्हें भी गर्व होता कि वो उस दिल्ली के उपराज्यपाल है जिस दिल्ली ने शिक्षा के क्षेत्र में इतनी बड़ी क्रांति की है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के वीडियो मैं उन्हें टैग करके भेजूंगा और उम्मीद है कि इसके बाद एलजी साहब फाइल नहीं रोकेंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने फिनलैंड में शिक्षकों की ट्रेनिंग के संबंध में फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को फिर से भेजा है।