राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22/01/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड से भले ही राहत मिल गई है लेकिन प्रदूषण अभी भी बरकरार है। राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी रविवार को आसमान में धुंध और कोहरे की चादर देखने को मिली है। वहीं दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 245 दर्ज किया गया है, जो ‘खराब’ श्रेणी में माना जाता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 450 दर्ज किया गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं, अलीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 401, आयानगर में 370, IGI एयरपोर्ट पर 379, ITO पर 431 और जहांगीर पुरी में 437 दर्ज किया गया है। जबकि कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब तो कुछ इलाकों में की वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर क्षेणी में है।

इस बारे में एक व्यक्ति ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “प्रदुषण कम नहीं हो रहा है, सरकार कदम उठा रही है लेकिन इससे प्रदुषण में कमी देखने को नहीं मिल रही है। फ़ॉग की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है।”

आपको बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ क्षेणी में माना जाता है।