दिल्ली सरकार ने शिक्षकों के फिनलैंड जाने की फाइल दोबारा एलजी को भेजी, बीजेपी ने कसा तंज

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (20/01/2023): दिल्ली सरकार ने फ़िनलैंड में शिक्षकों के प्रशिक्षण दिलाने की फाइल दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दोबारा भेजा है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा है, “जितनी लड़ाई केजरीवाल फ़िनलैंड की यात्रा करवाने के लिए कर रहे हैं, इतनी लड़ाई अगर जन लोकपाल, प्रदूषण, साफ़ पानी, यमुना और अस्पतालों के लिए करते तो दिल्ली की तस्वीर और तक़दीर बदल जाती!”

तो वहीं दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा है कि “तो वहीं वैसे आप तो कहते थे दिल्ली का शिक्षा मॉडल वर्ल्ड बेस्ट मॉडल है तो फ़िनलैंड जाने की इतनी बेताबी क्यों? अगर वर्ल्ड बेस्ट मॉडल है तो फ़िनलैंड वालों को यहाँ आना चाहिये।”

आपको बता दें दिल्ली सरकार ने फ़िनलैंड में शिक्षकों के प्रशिक्षण के संबंध में फ़ाइल दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को आज फिर से भेज दिया है। दिल्ली सरकार की ओर से अपील किया गया है कि दिल्ली के एलजी शिक्षक प्रशिक्षण में बाधक न बनें और तुरंत स्वीकृति दें।