टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (20/01/2023): दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि जिस आदमी ने मुझे छेड़ा उसने और महिलाओं को भी शिकार बनाया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डरें नहीं आवाज़ उठाएं। इसे लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज शुक्रवार को ट्विटर पर पीड़ित लड़की का वीडियो भी शेयर किया है।
पीड़ित लड़की ने वीडियो में कहा कि “आज के न्यूज़ पेपर में मैंने देखा कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ छेड़खानी हुई है। ये वही व्यक्ति है जिसने मेरे साथ लोधी कॉलोनी में मंगलवार शाम 7:00 और 7:30 के बीच में छेड़खानी किया है। उसने मुझसे भी वही बोला जो उसने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के साथ बोला था।”
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में लिखा है, “जिस आदमी ने मुझे छेड़ा उसने और महिलाओं को भी शिकार बनाया है। एक लड़की ने 181 हेल्पलाइन पर फ़ोन कर बताया कैसे इस आदमी ने 17 जनवरी को लोधी रोड पर कई बार गाड़ी उसके आगे रोकी और गाड़ी में बैठने को कहा! अच्छा हुआ मैंने उसको पकड़वाया। सबसे अपील है डरे नहीं, आवाज़ उठाएँ।”
आपको बता दें दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को बुधवार देर रात एक कार चालक ने 10-15 मीटर तक घसीटा और उनके साथ छेड़खानी भी किया। यह घटना एम्स गेट नंबर 2 के पास हुआ था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।।