टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (20/01/2023): हरियाणा के पहलवान साक्षी मलिक ने WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और इसे लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर तमाम पहलवान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के धरने पर बैठे हुए हैं। धरने का आज तीसरा दिन है और इनका सपष्ट मांग है कि बृजभूषण शरण सिंह को WFI से बर्खास्त किया जाए।
बजरंग पुनिया ने कहा की हम चाहते हैं कि फेडरेशन को बंद किया जाए क्योंकि फेडरेशन में वे अपने ही लोगों को बिठाएंगे। अगर इसका समाधान जल्दी नहीं निकला तो हम कानून का भी सहारा लेंगे।
विनेश फोगाट ने कहा की हमारे साथ 5-6 महिला पहलवान हैं, जिन्होंने इन शोषण का सामना किया है और हमारे पास इसे साबित करने के सबूत हैं। हमें सरकार से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हम सुनिश्चित करेंगे कि बृजभूषण सिंह इस्तीफा दें और उन्हें जेल हो, हम केस दर्ज कराएंगे।
साक्षी मालिक ने कहा की मीटिंग में सिर्फ आश्वासन दिया गया है, किसी तरह का ठोस कदम या एक्शन लेने की बात नहीं की गई। हम रेसलिंग फेडरेशन को भंग करवाना चाहते हैं। हर जगह उनके लोग हैं। हमें केरल, महाराष्ट्र से फोन आ रहे हैं जो पीड़ित रही हैं। हमारी PM से गुजारिश है कि इंसाफ करें।
बजरंग पुनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि फेडरेशन को बंद किया जाए क्योंकि फेडरेशन में वे अपने ही लोगों को बिठाएंगे। अगर इसका समाधान जल्दी नहीं निकला तो हम कानून का भी सहारा लें। जंतर-मंतर पर WFI के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय पहलवान व ओलंपियन बजरंग पुनिया, दिल्ली हमारी लड़ाई फेडरेशन के खिलाफ है न कि सरकार के खिलाफ।।