टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 जनवरी 2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से छात्रों से “परीक्षा पर चर्चा” करेंगे। इस कार्यक्रम को 9वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक देख सकें इस बाबत सभी विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से संवाद के लिए उत्तराखंड से 02 बच्चों का नामांकन हुआ है।
पीएम मोदी करेंगे “परीक्षा पर चर्चा”
आगामी 27 जनवरी को पीएम मोदी बच्चों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त करने के लिए “परीक्षा पर चर्चा” करेंगे। जिसमें वह विद्यार्थियों को 28 मंत्र और अभिभावकों को 6 मंत्र सुझाव देंगे। इस कार्यक्रम में एक घंटे चित्रकला, जबकि एक घंटे परीक्षण और आधे घंटे परीक्षा परिणाम दिए जाएंगे। जिसके बाद बच्चों के बीच पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
“परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का पूरा सत्र टेन न्यूज नेटवर्क के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।