पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (18/01/2023): भारत के कई दिग्गज पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई अन्य खिलाड़ी शामिल हुए। वहीं विरोध कर रहे दिग्गज पहलवानों ने ऐलान किया है कि 4 बजे प्रेस वार्ता कर वो अपनी बात रखेंगे। इसी बीच रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहायक सचिव विनोद तोमर प्रदर्शन स्थल पर पहलवानों की समस्या जानने पहुंचे है। उन्होंने कहा कि अगर वो फेडरेशन के पास आते हैं तो उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहायक सचिव विनोद तोमर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “हमें प्रदर्शन की सूचना मिली जिसके बाद मैं पहलवानों से पूछने आया हूं कि उन्हें क्या समस्या है। ये लोग एक बार फेडरेशन के सामने आए, उसके बाद इनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। फेडरेशन के पास अभी तक इनके द्वारा कोई शिकायत नहीं मिली है।”

पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि खिलाड़ी अब तानाशाही नहीं सहेंगे। कई दिनों से खिलाड़ियों को दबाया जा रहा था। हम 3-4 बजे प्रेस वार्ता कर हमारी बात रखेंगे। हमारी लड़ाई सरकार से नहीं है बल्कि फेडरेशन से है।।