त्रिपुरा समेत तीन राज्यों में चुनाव की तारीख़ों का ऐलान, 2 मार्च को आएंगे नतीजे

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (18/01/2023): चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के विधानसभा चुनाव की तारीख़ों का ऐलान कर दिया है।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि त्रिपुरा चुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा जबकि मेघालय और नागालैंड चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। वहीं 2 मार्च को तीनों राज्यों में मतों की गिनती और नतीजे घोषित किए जाएंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 31.47 लाख और विकलांग मतदाताओं की संख्या 31,700 शामिल हैं। पहली बार 3 राज्यों में चुनाव में 1.76 लाख से अधिक मतदाता होंगे।

तो वहीं त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसुचना 21 जनवरी को जारी किया जाएगा और नामांकन की अंतिम तिथी 30 जनवरी है।।