टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 जनवरी 2023): केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने मंगलवार को आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सर्वर डाउन होने पर धांधली का आरोप लगाया है।
9:30 बजे तक परीक्षा शुरू लेकिन निर्धारित समय तक परीक्षा शुरू नहीं होने के कारण गुस्साए छात्रों ने हाइवे पर उतरकर सड़क को जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे।
छात्रों का आरोप है कि सर्वर डाउन होने के कारण उनकी परीक्षा शुरू नहीं हुई। विलंब होने या अन्य समस्याओं के संबंध में उन्हें कुछ बताया भी नहीं गया। बच्चे परीक्षा को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।
मामले को लेकर एनटीए कॉर्डिनेटर श्रीकांत द्विवेदी का कहना है कि कुछ दिक्कतें आ गई थी, एनटीए को सूचित कर दिया गया है, जो निर्णय लिया जाएगा बच्चों को अवगत करा दिया जाएगा।