टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (18 जनवरी 2023): राजधानी दिल्ली की सड़कों पर निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें आपके लिए है जरूरी खबर। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होने वाली परेड को लेकर 18 जनवरी से रिहर्सल शुरू हो गई है। बता दें कि 21 जनवरी और 22 जनवरी को भी रिहर्सल की जाएगी। इस बाबत इन दिनों 10:15 बजे से 12:30 बजे तक कर्तव्य पथ और इससे जुड़े ट्रैफिक मार्गों को रोक दिया जाएगा।
इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंधित
आज कर्तव्य पथ से रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ से जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ से मान सिंह रोड क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ से सी-हेक्सागन पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट की जानकारी दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने साउथ से नॉर्थ और ईस्ट से वेस्ट जानेवाले लोगों को रिंग रोड, बारापूला रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट, सरदार पटेल मार्ग, अरविंदो मार्ग, लोधी रोड, सफदरजंग रोड, मथुरा रोड, भैरों रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, खड़ग सिंह मार्ग, मंदिर मार्ग, रानी झांसी रोड, कनॉट प्लेस, विकास मार्ग, आईटीओ, डीडीयू मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नोएडा लिंक रोड, अक्षरदाम, डीएनडी से होकर जाने की सलाह दी है।।