टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (17 जनवरी 2023): अब दिल्ली विश्वविद्यालय में होगी हिंदू स्टडीज की पढ़ाई, हिंदू स्टडीज के कोर्स को तैयार करने के लिए 17 एक्सपर्ट्स की टीम का गठन किया गया है।17 सदस्यीय पैनल की अध्यक्षता डीयू के साउथ दिल्ली कैंपस के निदेशक प्रकाश सिंह करेंगे।
साउथ दिल्ली के निदेशक प्रकाश सिंह ने कहा कि भारत में लगभग 23 विश्वविद्यालय हैं जो हिंदू अध्ययन में कोर्स पेश करते हैं। डीयू में भी हिंदू स्टडीज अध्ययन केंद्र होना चाहिए।
कमेटी द्वारा तय की जाएगी कि कितने कोर्स शुरू किए जाएंगे, और इस साल या अगले साल से कोर्स शुरू होंगे। कमेटी ने निकट आकादमिक परिषद के समक्ष रूपरेखा प्रस्तुत करने की योजना बनाई है।
17 सदस्यों की सूची
डीयू साउथ कैंपस के निदेशक प्रकाश सिंह के अलावा, 17 सदस्यीय समिति के सदस्य प्रोफेसर पायल मागो ( निदेशक, ओपन लर्निंग कैंपस), प्रोफेसर के रत्नाबली ( डीन, अकादमिक मामले, डीन, विज्ञान संकाय, डीन, कला संकाय), प्रोफेसर सीमा बावा (प्रमुख, इतिहास विभाग), प्रोफेसर संगीत कुमार रागी ( प्रमुख, राजनीति विज्ञान विभाग), प्रोफेसर अनिल कुमार अनेजा ( प्रमुख, अंग्रेजी विभाग), प्रोफेसर रंजन कुमार त्रिपाठी ( कॉलेजों के संयुक्त डीन) डॉ जसविंदर सिंह ( प्राचार्य, एसजीटीबी खालसा कॉलेज) प्रोफेसर सी शिला रेड्डी (प्रिंसिपल, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज), प्रोफेसर ए. के. सिंह ( प्रमुख और डीन वाणिज्य संकाय) प्रोफेसर वी. एस नेगी (ईसी सदस्य, शहीद भगत सिंह इवनिंग कॉलेज) डॉ. आदित्य गुप्ता (दर्शनशास्त्र विभाग) और डॉ प्रेरणा मल्होत्रा (अंग्रेजी विभाग) और श्री जय चंदा ( संयुक्त रजिस्ट्रार, अकादमिक) 17 सदस्यीय समिति में शामिल हैं।।