PM Modi का रोड शो, ये रास्ते रहेंगे बंद। ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/01/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा रोड शो आयोजित करने जा रही है। यह रोड शो दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। इसके मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है। ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक कई रास्ते बंद रहेंगे और यातायात मार्ग में बदलाव किया गया है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने रोड शो वाले इलाकों और सड़कों में यात्रा करने से बचने की सलाह दिया है।

ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी के अनुसार, अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जीपीओ, दोनों मार्ग), जय सिंह रोड, संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन चौराहे से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे।

ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी के मुताबिक, रोड शो के दौरान बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, पंचकुइयां रोड, रायसीना रोड, टॉल्सटॉय रोड, जनपथ, फिरोजशाह रोड, रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद से रेल भवन), रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा।

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक आर/ए गोल डाक खाना, आर/ए विंडसर, बाहरी सीसी-संसद मरक जंक्शन, जनपथ/टॉलस्टॉय रोड जंक्शन, आर/ए गुरुद्वारा रकाब गंज, आर/ए रेल भवन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन और टॉल्स्टॉय रोड केजी मार्ग पर यातायात मार्ग में बदलाव किया जाएगा।