दिल्ली के हंसराज कॉलेज कैंटीन में अब नहीं मिलेगा मांसाहारी भोजन, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/01/2023): दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज की कैंटीन या हॉस्टल में केवल शाकाहारी खाना ही मिल रहा है, और मांसाहारी खाना देना बंद कर दिया गया है। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण हंसराज कॉलेज बंद कर दिया गया था, और जब कोरोना महामारी के बाद कॉलेज फिर से खोला गया तो कैंटीन या हॉस्टल में मांसाहारी भोजन परोसने की सुविधा बंद कर दी गई है। इस मामले में हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रामा का बयान सामने आया है।

हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रामा ने कहा कि मुझे ठीक से याद नहीं है कि कब मांसाहारी भोजन परोसना बंद कर दिया गया था। 3-4 साल पहले की बात है, लेकिन कमेटी ने फैसला लेने से पहले छात्रों से बात की होगी और फिर नॉन-वेज खाना बंद करने का फैसला लिया होगा।

उन्होंने आगे कहा कि केवल शाकाहारी भोजन परोसने के फैसले के खिलाफ प्रशासन को कोई शिकायत नहीं मिली।किसी छात्र ने इसकी शिकायत नहीं की है। हमारे कॉलेज की कैंटीन में कभी भी मांसाहारी खाना नहीं परोसा जाता था। कोविड-19 के प्रकोप के बाद छात्रावास में मांसाहारी भोजन परोसने की सुविधा बंद कर दी गई है।।