टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14/01/2023): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में आज शनिवार सुबह तीन धमकी भरे कॉल आया था। पहला कॉल सुबह 11.30 पर आया था, दूसरा कॉल सुबह 11.40 पर आया था और तीसरा कॉल 12.32 बजे आया था। धमकी भरे कॉल के बाद नितिन गडकरी के घर और दफ्तर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस इस पूरे मामले में कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाल रही हैं एमएम और आगे की जांच कर रही है।
इस मामले में नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि तीन फोन कॉल आए थे। डिटेल मिल रहे हैं और हमारी क्राइम ब्रांच सीडीआर पर काम करेगी। एक विश्लेषण चल रहा है। सुरक्षा बढ़ा दी गई है, मंत्री गडकरी के कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन पर बीएसएनएल से सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे तीन कॉल आईं। कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। आगे की जांच चल रही है।।