DERC के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी को लिखा पत्र

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10/01/2023): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यानी मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को बिजली नियामक आयोग (DERC) के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर पत्र लिखा है। इस बात की जानकारी मनीष सिसोदिया ने आज ट्वीट करके दिया है।

मनीष सिसोदिया ने एलजी से मांग किया है कि बिजली नियामक आयोग (DERC) के अध्यक्ष की नियुक्ति की तत्काल मंजूरी देने का अनुरोध किया है। साथ ही मनीष सिसोदिया ने एलजी से आग्रह किया है कि एलजी सीधे अधिकारियों को फाइल ना भेजें जैसा कि उन्होंने पिछले हफ्ते 3 मामलों में किया है, क्योंकि यह संविधान और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है।

बता दें कि मनीष सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा है, “माननीय एलजी से डीईआरसी अध्यक्ष की नियुक्ति को तत्काल मंजूरी देने का अनुरोध किया है। आज से पद रिक्त हो गया है। मैंने उनसे यह भी आग्रह किया है कि वे फाइल सीधे अधिकारियों को न भेजें (जैसा कि उन्होंने पिछले सप्ताह 3 मामलों में किया है) क्योंकि यह संविधान और सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों के खिलाफ है।”