सुरक्षाबलों पर टिप्पणी करने को लेकर JNU की पूर्व छात्रा शेहला राशीद के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (10 जनवरी 2023): JNU की पूर्व छात्रा शेहला रशीद की मुश्किलें बढ़ गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शेहला रशीद पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। सेना पर विरोधी ट्वीट करने को लेकर देशद्रोह के आरोप में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी गई है।

शेहला रशीद ने सेना के खिलाफ की थी ट्वीट

कश्मीर की रहने वाली शेहला रशीद के खिलाफ साल 2019 में एक मामला दर्ज किया गया था। शेहला ने अपने ट्वीट में दावा किया था कि सशस्त्र बल जम्मू कश्मीर में घरों में घुस रहे हैं। लड़कों को उठा रहे हैं, घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं, जानबूझकर फर्श पर राशन गिरा रहे हैं।

शहेला रशीदी के खिलाफ आलोक श्रीवास्तव नाम के एक वकील ने राजद्रोह कानून के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। एलजी ने सीआरपीसी, 1973 की धारा के तहत अभियोजन स्वीकृति प्रदान की है।।