टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 जनवरी 2022): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों फिर एकबार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर दिए गए बयान के बाद सियासत गरमा गई है। विपक्षी पार्टियां उनके बयानों को लेकर उनपर निशाना साध रही है।
नीतीश कुमार के बयान को बीजेपी ने बताया अमर्यादित
बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिए गए बयान को लेकर उनपर हमलावर है। बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री श्री कुशासन कुमार जी ने जिन अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया वह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है, ऐसे शब्दों का प्रयोग कर वह मुख्यमंत्री पद की गरिमा को कलंकित कर रहे हैं।
नीतीश कुमार का बयान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली के एक कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा कि आज कल महिला जब पढ़ी लिखी नहीं है। पढ़ लिख लेगी तो प्रजनन दर घटेगी, महिला पढ़ी लिखी होती है तो उन्हें सब ज्ञान होता है कि कैसे बचना है।
बिहार में जारी है जातीय जनगणना
बिहार में 7 जनवरी से जातीय जनगणना के पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण की गणना 7 जनवरी से 21 जनवरी तक होगी। पहले चरण में आवासीय परिसर की गिनती होगी।।