दिल्ली के कई इलाकों में 12 और 13 जनवरी को जलापूर्ति रहेगा प्रभावित

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (10/01/2023): दिल्ली के हैदरपुर जल शोधन संयंत्र में नई पाइपलाइनों को आपस में जोड़ने के काम की वजह से 12 जनवरी और 13 जनवरी तक दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने कल यानी सोमवार को ट्वीट करके दिया है।

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट फेज-1 में नई बिछाई गई रॉ वॉटर मेन्स के इंटरकनेक्शन के कारण कई इलाकों और कॉलोनियों में 12 जनवरी की सुबह 10 बजे से लेकर 13 जनवरी को रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई नहीं होगी।

साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने निवासियों को सलाह दिया है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर लें। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि पानी का टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं पानी की किल्लत होने पर दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी किए गए नंबर 1916 पर कॉल करके पानी का टैंकर मंगवा सकते हैं।।