टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10 जनवरी 2022): भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा एकबार फिर सुर्खियों में है। नूपुर शर्मा को लेकर सियासत एकबार फिर गरमा गई है। दरअसल, एआईएमआईएम नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यदि भारतीय जनता पार्टी नूपुर शर्मा को लोकसभा चुनाव में दिल्ली से मैदान में उतारती है तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने को लेकर निलंबित
बता दें कि साल 2022 के जून में एक निजी समाचार चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर उनकी टिप्पणी को लेकर पार्टी से 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया गया था।
ओवैसी ने किया ये दावा
ANI पॉडकास्ट के दौरान एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने भाजपा की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह फिर से पार्टी में वापसी करेंगी और भाजपा के लिए चुनाव लड़ेंगी। सांसद ओवैसी ने कहा कि पार्टी उनका इस्तेमाल जरूर करेगी, उन्हें दिल्ली से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा।।