राजधानी में सभी निजी स्कूल 15 जनवरी तक बंद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (09/01/2023): दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के सभी निजी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने की आदेश दिया है। ये आदेश कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए दिया है। इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कल यानी रविवार को परिपत्र जारी करके दिया है।

परिपत्र में कहा गया है, “डीओई के पहले के परिपत्र की निरंतरता के तहत दिल्ली में चल रही शीत लहर के मद्देनजर दिल्ली के सभी निजी स्कूलों को दिनांक 15.01.2023 तक बंद रहने की सलाह दी जाती है।”

बता दें कि इन दिनों दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए ठंड का रेड अलर्ट किया है। जबकि राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि 10 जनवरी के बाद से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है।।